फुटपाथ विक्रेता संघ बिहार शरीफ नालंदा के द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर रामदेव चौधरी की अध्यक्षता में धरना का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से बिहारशरीफ के सर्वे के लिए सभी फुटपाथियों को बेंडिंग जोन बनाकर सुपुर्द किया जाए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र एवं रोजगार करने के लिए रोजगार प्रमाण पत्र दिया जाए जब तक स्थाई जगह चिन्हित ना हो तब तक फुटपाथियों को नहीं हटाया जाए प्रधानमंत्री निधि योजना का राशि बढ़ाया जाए रोजगार आवास शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा का उत्तम प्रबंध किया
जाए इन तमाम सवालों को लेकर जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया प्रतिनिधिमंडल में रामदेव चौधरी भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला प्रभारी सविधान रक्षक रंजीत कुमार चौधरी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद नीरज कुमार रामाश्रय यादव शामिल थे उक्त लोगों ने संकल्प लिया कि जब तक इन मांगों को नहीं माना जाएगा हमारा संघर्ष निरंतर चलता रहेगा