बिहारशरीफ:- राजगीर के कबीर चौरा मठ गोलाघाट में नवनिर्मित शौचालय को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है 19 मार्च 1918 में रामजी गायकवाड की अध्यक्षता में बडौदा सियासत के महाराजा ने अस्पृश्यता निवारण महासभा किए थे उसी के उपलक्ष्य में राजगीर कबीर चौरा मठ गोलाघाट में एक आवश्यक बैठक रखा गया है बैठक का उद्देश्य कबीर चौरा मठ का सौंदर्यकरण कर विकास करना नवनिर्मित शौचालय को राजगीर सीओ के द्वारा बिना नोटिस बिना सूचना के शौचालय को16/3/2023 को तोड़ दिया गया है
इसीलिए 19/.03/.20123 को दिन रविवार को समय 11:00 बजे दिन में सभी समाज सेवी नौजवान साथियों सभी संगठन के लोगों प्रतिनिधियों सरकारी जॉब में कर्मचारी सभी अंबेडकरवादियों एवं माताएं एवं बहनों से अपील है कि इस बैठक में आप सभी का उपस्थिति अनिवार्य है कबीर चौरा मठ हम सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है इस चौरा मठ को बचाना हम सभी को जिम्मेवारी है।
इस मौके पर उपस्थित सभी ने इस घटना के नींदा किए।इस अवसर पर मट के अध्यक्ष अनिल पासवान महंत बलदेव दास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश महासचिव बलराम दास उमेश पासवान कोहली मुन्ना कुमार अजय कुमार धर्मेंद्र कुमार मुन्ना पासवान नगीना पासवान संजय कुमार उमेश पंडित आदि लोग उपस्थित थे ।