Friday, December 20, 2024
Homeअभियाननगर निगम फुटपाथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। रामदेव चौधरी

नगर निगम फुटपाथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। रामदेव चौधरी

बिहारशरीफ के रेलवे गुमटी के स्थित मंदिर में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक की गई। बिहारशरीफ के नगर निगम फुटपाथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। ये बातें रेलवे गुमटी के फुटपाथियों के बैठक में रामदेव चौधरी ने कहीं।इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के संस्थापक सह लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल पासवान दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम का चुनाव हो चुका है। चुनाव के बाद निगम में मेयर उप मेयर से सुसज्जित सरकार बन भी गई है। लगभग 8 महीने पहले नए प्रतिनिधियों के साथ गठन हो चुका है । जबकि नगर निगम के चुनाव में फुटपाथियों से वादा किया गया था कि जोहिं चुनाव जीतकर आएंगे तो फुटपाथियों के लिए 10,000 वेंडिंग जोन बनाकर देंगे लेकिन नगर निगम का गठन 8 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक बिहारशरीफ के फुटपाथियों के बीच एक भी वेंडिंग जोन बनाने का पहल अभी तक नगर निगम द्वारा नहीं लिया गयानगर निगम फुटपाथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। रामदेव चौधरी

इस दुख की बात। जब की अनुमंडल कार्यालय के बैठक में 9 जगहों पर चिन्हित किए गए जगहों पर वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथियों को देने की बात कही गई थी। लेकिन लगभग 1 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं लिया गया है, इसे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम का वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथियों को देने का मनसा नहीं है सिर्फ फुटपाथियों से अतिक्रमण के नाम पर चुंगी वसूल करना है।नगर निगम फुटपाथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। रामदेव चौधरी

जबकि नालंदा के बगल जिला में शेखपुरा, पटना, नवादा में वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथियों को दिया जा चुका है। रेलवे का जमीन छोड़कर 18 फीट सरकारी जमीन शेष बचता है, उस पर रेलवे गुनटी फुटपाथिओं को वेंडिंग जोन बनाकर बसाया जा सकता है। आगे चौधरी ने कहा कि जिस तरह से बसंत ऋतु में पेड़ पौधे अपने पुराने पत्ते को त्याग पर नए पत्ते धारण करते हैं उसी तरह पुराने को त्याग कर नए संगठन से जुड़ कर काम करें इस तरह से जो संगठन आपके लिए कर रहा है उसके साथ जुड़कर रहें।इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य महेंद्र प्रसाद रवि शंकर दास मुन्ना शर्मा विक्की कुमार कमला देवी रीता देवी राजेश प्रसाद राजकुमार सिंह रेखा देवी कृष्ण ठाकुर दशरथ प्रसाद संत विश्वनाथ गुरुदेव प्रसाद ललन सिंह चंदन हवाई सुरेंद्र सिंह मिट्ठू कुमार अशोक कुमार अशोक प्रसाद आनंद चंद्रवंशी राजू कुमार अजय कुमार अरविंद प्रसाद धर्मवीर कुमार विजय कुमार कुंती देवी सुरेंद्र प्रसाद अशोक हलवाई आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments