Sunday, July 6, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेने बाले नालंदा के 6 छात्र-छात्राओं को सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रबाना

07 से 10 जनवरी को कोलकता के विरला इन्डस्ट्रीयल एण्ड टेक्नॉलॉजीकल म्युजियम में आयोजित होने बाले पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेने बाले नालंदा के 6 छात्र-छात्राओं को सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर सोमवार को रबाना किया । इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने छात्र छात्रओं को बधाई देते हुए कहा कि नालंदा के बच्चे जिस तरह राज्य में अपना परचम लहराया उसी तरह राष्ट्रीय स्तर में भी अपना परचम लहराने का काम करेगी । उनहोने कहा कि यह एक गर्व का क्षण है कि नालंदा जिले के छात्र-छात्राएं पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर है कि वे अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करें और अन्य छात्र-छात्राओं से सीखें।पूर्वी भारत विज्ञान मेला एक प्रमुख विज्ञान प्रदर्शनी है जो पूर्वी भारत के छात्र-छात्राओं को अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है।

विज्ञान मेला में नालंदा के 6 छात्र-छात्राओं को सांसद ने किया रबाना
इस मौके पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक सह रासबिहारी प्लस टू स्कुल के प्रचार्य शैलेन्द्र प्रसाद ने कहा की बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है आवश्कता है सिर्फ उसे निखारने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीताशरण मेमोरियल स्कूल भतहर के निदेशक डा संजय कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है । ज्ञात हो की इन छात्र-छात्राओं का चयन 17 एवं 18 दिसंबर को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आयोजित 52वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में परियोजनाओं के आधार पर किया गया था । सफल छात्र छात्रा मे रास विहारी प्लस टु उच्च विद्यालय के अराधना कुमारी को शुन्य अपशिष्ट जैविक कृषि विपणन , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादिकपुर एकंगरसराय के अनामिका कुमारी को समाज के लिए जल संरक्षण, कैरियर पब्लिक स्कूल के मो अर्श को त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग ,गुरूकुल विधापीठ के निखिल आर्यण को स्वचालित आग वुझाने बाला रोवोट ,शान्तनु रौशन स्वचालित जल प्रणाली, सिता शरण मेमोरियल स्कुल थरथरी के शिवम भारती को अपशिष्ट प्रबंधन से शिक्षण के लिए गणितीय आकृतियाँ पर अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे और अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस मौके मार्गदर्शक शिक्षिका जुली कुमारी , कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रचार्य ई संदीप कुमार , उप प्रचार्या अनुप्रिया भारती मार्गदर्शक शिक्षक पृथ्वी प्रसाद , डा शशिकांत कुमार टोनी , कुमार मंगलम , अमित कुमार अधिवक्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments