भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के पचासा टायर फैक्ट्री के पास मैजिक वाहन ने तीन मोटरसाइकिल सवार छात्र को ठोकर मार दी।इस घटना में कुल तीन लोग जख्मी हो गए।घटना के संबंध में जख्मी ने बताया की सर्वोदय उच्च विद्यालय पैठना स्कूल से मैट्रिक का सेंटर किसान कॉलेज गया था।
इसी मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मोटरसाइकिल से सुविदा कुमारी रेनू कुमारी और राहुल कुमार परीक्षा देने के लिए बिहार शरीफ किसान कॉलेज जा रहे थे। तभी पचासा के पास मैजिक वाहन ने तीनों को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।फिलहाल सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल बिहार शरीफब्मे चल रहा है।