Saturday, September 21, 2024
Homeक्राइममुख्यमंत्री का गृह जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। रामदेव...

मुख्यमंत्री का गृह जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। रामदेव चौधरी

बिहार शरीफ के रहुई प्रखंड मोडा पचासा मोड़ पर स्थित होटल शंकर बसेरा में एक बैठक की गई बैठक में ग्राम बिशुनपुर बडी आट के दलित परिवार के साथ स्थानीय निवासी पहलाद महतो उर्फ पुटूश महतो द्वारा जातिसूचक का प्रयोग करते हुए गाली गलौज एवं घर में आगजनी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है इसी पर बैठक में चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता सूरज प्रताप कोहली उर्फ उमेश पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि नालंदा जिला के बेन प्रखंड के ग्राम विष्णुपुर निवासी रिंकू देवी शाम के समय करीब 8:00 बजे बाहर से आने के क्रम में स्थानीय निवासी पहलाद महतो उर्फ पुटूश महतो ने रास्ते में घेर लिया और घेर कर अवैध शराब पी कार एंव नशे में धुत होकर जातिसूचक का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गलत नियत से उस महिला के साथ बर्ताव किया जिसका विरोध उस महिला ने की इसके उपरांत ही हो हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग उपस्थित हुए तब जाके वह घर पहुंची और घर पहुंचने के उपरांत बाद ही उस महिला के घर में अपने सहयोगी से आग लगा दी इसवकी लिखित सूचना बेन थाना को 3/4 /2022 को दिए।

मुख्यमंत्री का गृह जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। रामदेव चौधरी  मुख्यमंत्री का गृह जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। रामदेव चौधरी

बेन थाना इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थाना जाते रहे आश्वासन देते रहे तब हार कर इस महिला ने लिखित आवेदन नालंदा आरक्षी अधीक्षक को 6/4/2022 को दिए आवेदन देने के उपरांत अपराधियों का इस कदर मनोबल बढ़ गया कि रिंकू देवी के ससुर किशोरी पासवान को रसलपुर बाजार में पहलाद महतो द्वारा अपने साथियों के सहयोग से जान मारने के नियत से पकड़ लिए लेकिन किशोरी पासवान अपने सूझबूझ से काम लेते हुए दफादार के घर घुस गए तब उनकी जान बस सके दबंग पहलाद महतो उर्फ पुटूश महतो का इस समय इतना मनोबल बढ़ गया है कि घर पर चढ़कर आए दिन गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी एवं बलात्कार करने की बात कही जाती है इतने दिन बीत जाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं हो सका यह सुशासन बाबू का देन है कि जिले में आए दिन अपराधियों द्वारा हत्या बलात्कार अपहरण लूट की घटनाएं बढ़ रही है जो निंदनीय है आगेनेताओं ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रिंकू देवी के परिवार को सुरक्षा एवं जान माल की सुरक्षा देने की गारंटी हो अन्यथा सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पीड़िता के अलावे गोविंद लहर मोहन चौधरी छोरी चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments