तहसील रूदौली क्षेत्र में रौनाही तटबंध से लेकर कैथी मांझा क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कैथी मांझा सहित आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। गांव छोड़कर लोग तटबंध पर आ कर आश्रय ले रहे,सरयू नदी में पुन:जल स्तर बढ़ना सरयू नदी में उफान आने से हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। विधायक रामचंद्र यादव ने बुधवार को रौनाही तटबंध से लेकर कैथी मांझा क्षेत्र का नाव पर सवार होकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
बाढ़ प्रभावितों से उनकी समस्याएं जानी उनकी के लिए विधायक ने राशन किट,व 150 सौ कुंतल भूसा वितरण किया गया जानवरों का ख्याल रखने का भी निर्देश दिए,विधायक ने कहा कि योगी सरकार लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रखे है। हर जिले से रोज रिपोर्ट मांगी जा रही हैं। किसी भी समस्या के लिए सीधे दूरभाष पर सूचित करने को कहा। उन्होंने टापू पर बसे गांव के लोगों से सुरक्षित स्थानों व बाढ़ राहत शिविरों में निवास करने की अपील की है।