मृतक के परिजनों से मिल मंत्री ने बनाया ढाढास सरकार हरसंभव करेगी मददः-श्रवण कुमार। बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मेघी नगवां के उमेद नगर गांव निवासी मृतक स्वर्गीय भागीरथ महतो के 55 वर्षीय पुत्र लालधारी प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के पश्चात स्थानीय विधायक सर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने मृतक के आश्रितों से मिलकर ढाढस बंधाया तथा ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की उनके परिजनों को सांत्वना दिया उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद होती है। इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है पर इस दुख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं और मेरी सरकार आपके साथ खड़ा है।
साथ ही राज्य सरकार के द्वारा परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जायेगी। प्रशासन के अधिकारियों को परिवारिक लाभ योजना का लाभ देने का निर्देश दिया ।विदित हो दिनांक 17 अप्रैल को मृतक लालधारी प्रसाद अपनी घायल पत्नी गीता देवी के साथ अपने गांव उमेद नगर से नूरसराय जाने हेतु अपने मोटरसाइकिल से निकले थे। मृतक अपने पीछे 3 पुत्र एवं तीन पुत्री को छोड़ गए इस अवसर पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी जदयू नेता संजय कुशवाहा बालचंद पासवान मुन्ना पासवान अरुण कुमार सुरेंद्र कुशवाहा सूरज कुशवाहा शिवनंदन प्रसाद श्रीकांत प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।