Sunday, December 22, 2024
Homeबैठकअसंगठित क्षेत्र कामगार मजदूरों कि बैठक सम्पन्न।

असंगठित क्षेत्र कामगार मजदूरों कि बैठक सम्पन्न।

असंगठित क्षेत्र कामगार मजदूरों कि बैठक सम्पन्न। बाबा साहेब आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान। सिलाब प्रखंड स्थित मौउं गांव में श्रम कानून व्यवस्था पर आयोजित कार्यक्रम में नबाड के डी डी एम अमृत कुमार बरणबाल गौतम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिलाव पंजाब बैंक शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार के अलावे सहयोगी ने भाग लिया । कार्यक्रम का आयोजन एसो एस संस्था के नेतृत्व में कोर्डिनेटर राजमणि सिंह ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में सफल प्रयास एसो एस संस्था प्रयास रत है असंगठित मजदूरों के बच्चों को स्कूल फीस के अलावा पठन पाठन सामग्री कपड़े राशन सामग्री भी समय समय पर दी जाती है असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन नालन्दा संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने वाले संस्था के साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने भी समय पर लोगों को जरूरत पुरा करने में सहायता किया है

असंगठित क्षेत्र कामगार मजदूरों कि बैठक सम्पन्न।

मानव जीवन अस्त-व्यस्त से निजात पाने में सफल तभी होगा जब बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें उन्होंने कहा था कि पढ़ो बढ़ो, संघर्ष करो शिक्षित हो बिना पढ़े हम और हमारा देश आगे नहीं बढ़ेगी और उन्होंने कहा कि मुझे पूजा की नहीं पढ़ने कि जरुरत है आज देश में संविधान रचयिता डां भीमराव अम्बेडकर जी ने जो श्रमिकों के लिए संविधान में लिखा है उसे जमीन पर उतारने के बजाय संसोधन किया जा रहा है आज देश में श्रम कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं श्रम कानून शर्त पर कई तरह से फेर बदल किया गया है जो हम श्रमिकों को लाभ मिलेगा आप अपने कार्य में लगे रहे निरन्तर सफलता हासिल करने के लिए आपको आगे बढ़ना होगा।। नाबार्ड के प्रबंधक ने बताया कि नाबार्ड द्वारा संचालित कई तरह से सहयोग कर रही है आप सब महिला अधिकार कि बात करती हैं और अपने बच्चों बच्ची को पढ़ाने में कोताही करती है सुकन्या योजना बालिकाओं के लिए है आप अपने सभी बच्ची को खाते खुलवाए बैंक और पोस्ट औफिस, में और अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य बनाना आपका हाथ में है। पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि नाबार्ड के पदाधिकारियों अमृत कुमार बरणबाल जी से निवेदन किया कि गौ धन का बढ़ावा दिया जाए और गोबर मुत्र से खाद्य बनाने का गुर सिखाए ईस से खेतों के साथ आम आदमी का जीवन सुरक्षित होगा श्रमिकों को श्रम कानून के जानकारी कल्याण कारी योजना शिक्षा के वित्तीय सहायता,नगद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, औजार क्रय योजना, भवन निर्माण चिकित्सा सहायता, विकलांगता पैंशन, परिवार पेंशन अन्य लाभों को बारे में बताया। यह कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों में महिला पुरुष भाग लिया मंच का संचालन मनोज कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अमर सिंह एसो एस संस्था के पदाधिकारी सिलाव ने किया।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments