गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद तथा बी एम क्यूं के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि किसानों की ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार के अंदर जो किसानों की समस्याएं उसमें सबसे बड़ा सबाल जो है गांव खंडहर में तब्दील हो रहा है बिहार राज्य में खेती घाटे का सौदा है जीविका का एक मात्र साघन खेती है लाभकारी खेती बनाने के लिए बिहार में मंडी को चालू करने के लिए किसानों को फसलों को उचित दाम सालों भर सरकार खरीदते रहे एवं उनको खाद बीज एवं कृषि यंत्र समय पर मिले इन तमाम सवालों पर विचार विमर्श करने के लिए राज्य स्तरीय बैठक आहूत की गई है उपयुक्त नेताओं ने प्रेस को बताते हुए कहा कि यह बैठक ना केवल किसानों के हितों की रक्षा की लड़ाई की योजना बनाई जाएगी बल्कि इससे जुड़े खेत मजदूरों एवं तमाम मेहनतकश छोटे छोटे दुकानदारों ठेला फुटपाथियों के लिए भी संघर्ष के मुद्दों को तय करेगी उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए उन तमाम बातों पर विचार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है और खास करके इन तमाम सवालों पर बिहार के किसानों के हितों की रक्षा कैसे हो इसके लिए गांधी मैदान में महापंचायत बुलाने की योजना बनाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी उक्त बैठक में वैजनाथ सिंह रामचंद्र आजाद कल्लू सिंह बीवी सिंह जवाहर निराला मुरारी सिंह चंद्रशेखर यादव सुरेश प्रसाद सहदेव यादव डॉ विनय सिंह विनय राही जैनेंद्र कुमार डॉ मनोज कुमार सिंह किसान नेता सकलदेव प्रसाद यादव महेंद्र प्रसाद आदि भी भाग लेंगे।अतः किसान नेताओं तथा तमाम किसानों से अनुरोध है कि 28 दिसंबर 2021 को 11:00 बजे दिन में बड़ी पहाड़ी स्थित को-ऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज में समय पर पहुंचने की गारंटी करें।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 28 दिसंबर को बड़ी पहाडी कोपरेटिव कोल्डस्टोरेज में बैठक होगी।
0
256
Previous article
RELATED ARTICLES