भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी अरनोद की बैठक की गई 22 जून 2022 को जन समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय हरनौत पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन की गई बैठक की अध्यक्षता कामरेड बलबीर चक्रवर्ती ने किया जिला से पर्यवेक्षक के रुप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद नालंदा के कार्यकारिणी सदस्य कामरेड डॉ मनोज कुमार ने की की ऊपरी कमेटी का रिपोर्ट प्रस्तुत किया बैठक को संबोधित करते हुए बीएम के यू जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद एवं डॉ मनोज कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि आज देश के अंदर अराजकता का माहौल है चारों तरफ किसानों मजदूरों विद्यार्थियों बेरोजगार नौजवानों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने बतलाया कि जब से मोदी की सरकार आई है देश के आर्थिक व्यवस्था को चौपट कर दिया किसानों मजदूरों के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ लोगों के रोजगार छीन लिए गए राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेच दिया गया
जीएसटी नोटबंदी लाकर लाखों छोटे छोटे उद्योग बंद हो गए धार्मिक उन्माद फैलाकर राज्यों के अधिकारों में कटौती कर दिया जहां इनके शासन नहीं है वहां बड़े पैमाने पर सरकार को गिराने की साजिश खरीद परौख कर जैसेधंधे को अपनाकर विपक्ष की सरकार को गिराने की खजाना को खालीकर रही और तो और इस देश के भविष्य जो पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवान हैं उनको 4 साल के लिए सिर्फ नौकरी देना अग्निपथ और अग्निवीर योजना के तहत देश के नौजवानों का भविष्य बिगाड़ कर उनको आत्महत्या के द्वार पर पहुंचाने का काम किया और ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया लाल झंडे की एकता को व्यापक तौर पर मजबूत बनाने की जरूरत है और तभी देश के अंदर यह जो फासीवादी ताकतें हैं उस को हराया जा सकता है और अभी जो देश के अंदर जो हमारा संविधान है जो इतिहास है इस को बदलने की जो साजिश है उसको दफन किया जा सकता है आज पूरे देश के अंदर जो आजादी की लड़ाई लड़ के इतिहास बनाना था उसको बदलना चाहते हैं यह लोग पूरे देश में लागू करके हिंदुत्व हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहते जिसे हम लोग मरते दम तक उनके मंसूबों को सफल होने नहीं दे आज पूरा देश अदानी और अंबानी के हाथों उसके इशारे पर चल रहा है इस मौके पर प्रखंड सचिव कॉमरेड रामप्रवेश सिंह विजय कुमार मिथिलेश कुमार सुरेश प्रसाद पवन कुमार इंद्रजीत सिंह पदार्थ आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा संकल्प लिया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन 25 जुलाई को ग्राम लखौरा में संपन्न होना निश्चित हुआ।