नवादा का संघर्षरत ताकतों का समागम बिहार शरीफ के कर्पूरी टाउन हॉल सम्पन्न हुई।
भाकपा माले के द्वारा आयोजित नालन्दा,नवादा का संघर्षरत ताकतों का समागम बिहार शरीफ के कर्पूरी टाउन हॉल सम्पन्न हुई। समागम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य ब पालीगंज विधायक कॉमरेड संदीप सौरभ ने कहा कि आज यहां पर नालंदा और नवादा का संयुक्त बदलो बिहार समागम हम लोग कर रहे हैं और यह पूरी जो तैयारी चल रही है यह 9 मार्च के दिन पटना में बदलो बिहार महाजूटान होना है । 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में हम लोग इकट्ठा होकर के यह ऐलान करेंगे कि हमें बिहार बदलना है ऐसा बिहार नहीं चाहिए जो न्याय पर आधारित ना हो जो समाज के सबसे दबे कुचले तबके हैं जिनको सरकार ने घोषणा किया कि हम इन सबको को लाख रुपए देंगे 5 डिसमिल जमीन देंगे पक्का मकान देंगे और वह तमाम घोषणाएं जो है।
हम लोग एक ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जो युवाओं को रोजगार देने वाला हो किसने और मजदूरों के हक अधिकार देने वाला और साथ ही साथ बिहार के अंदर नीचे के तबके में विकास की जो सही परिभाषा है कि निचले तबका जो है उसका समुचित विकास हो ऐसा बिहार हम लोग बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।
बिहार के अंदर भी और देश के अंदर एक ऐसी सरकार चल रही है जो जनता के मुद्दों को गायब करके नफरत के एजेंट पर चुनावी ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती हैऔर उन्होंने किसी तरीके से जो मुख्य धारा की मीडिया है।
समागम को पोलित ब्यूरो सदस्य ब राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा किबिहार के बदलाव की जो लड़ाई है यह लड़ाई मार्च बिहार के बदलाव की लड़ाई नहीं है एक आफत के दौर से हम लोग गुजर रहे हैं यह देश को भी बदलने की लड़ाई का हिस्सा इसलिए हमको देश पर भी नजर डालने की जरूरत है कि हमारा देश आज कैसा है देश में क्या हो रहा है हम देख रहे हैं की बहुत ही शहादत के बाद जो देश में जो संविधान आया संविधान है तो आप देश में लोकतंत्र है बराबरी है न्याय की लड़ाई है आजादी है सब कुछ है लेकिन जब से यह बीजेपी का शासन आया है तब से इस संविधान को ही खत्म करने में लगे हुए हैं अंबेडकर डॉ अंबेडकर ने कहा था कि संविधान अच्छा काम नहीं चलेगा संविधान हमारा अच्छा हो सकता है लेकिन अगर यह कुछ गलत लोगों के हाथ में अगर चला जाए तो फिर वह जो चाहेगी वही करेगा सब संविधान के खिलाफ लोकतंत्र के खिलाफ देश की जो गंगा जमुनी तहजीब है देश की जो आजादी है देश में जो भी संवैधानिक संस्थाएं हैं सब को खत्म करने में भाजपा लगे हुए हैं लेकिन मनुस्मृति जो इनका असल में चाहते हैं कि देश को मनुस्मृति के आधार पर चलावे देश अगर हिंदू राष्ट्र बनेगा तो हिंदू राष्ट्र के लिए उनके पास में संविधान के आधार पर हिंदू राष्ट्र बन नहीं सकता वह चाहते हैं की मनुस्मृति
हम पत्रकार लोगों से बात हो रही थी बलात्कारियों को छोड़ा जाता है और कहा जाता है कि यह संस्कारी ब्राह्मण है तो इसका मतलब क्या है किसी एक समझदारी के आधार पर कौन सी समझदारी है जिसके आधार पर ब्रिटिश मानव के बलात्कारियों को हथियारों को छोड़ा जाता है उनको माला पहना करके कहा जाता है कि सब संस्कारी ब्राह्मण है इसकी जे अगर हम देखें तो मनुस्मृति में ब्राह्मण कुछ भी करें सब कुछ उसके लिए जा सकती है इसलिए आज देश के सामने एक बड़ा संकट देश की जो गंगा जमुना तहजीब है हर रोज उसको खत्म करने की कोशिश हो रही है।
इस समागम बिहार बदलो कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए सभी कार्यकर्ताओं के अलावा गरीबों का मुक्त इलाज किया गया। खुद पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए जांच शिविर में अपनी चिकित्सकीय जांच करवाया।
समागम को माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य ब फुलवारी शरीफ के विधायक कॉमरेड गोपाल रविदास,राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा,सावित्री गुप्ता,रामधारी दास, पाल बिहारी लाल, वीरेश कुमार, रामदास अकेला,मुन्नीलाल यादव,रेणु देवी, कृष्णा प्रसाद, मोहम्मद इकबालू जफर, सरफराज अहमद,शत्रुध्न कुमार, लोकयुद्ध के संपादक कॉमरेड संतोष सहर आदि लोगों ने संबोधित किया जबकि राजनीतिक प्रस्ताव राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड मनमोहन ने पढ़ा। वहीं समागम के सभा को पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने संचालित किया जिसमें नालन्दा जिला सचिव कॉमरेड सुरेंद्र राम,नवादा जिला सचिव कॉमरेड भोला राम,उमेश पासवान, गिरजा देवी,अजीत जी ने संयुक्त रूप से संचालित किया। तथा आए हुए तमाम लोगों को अधिवक्ता कॉमरेड अनिल पटेल के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।