आपदाग्रस्त परिवारों को गूंज संस्था पटना द्वारा दी गई राहत किट। सागर पर गांव में आगलगी आपदा परिवार को वितरण किया गया सामग्री।। नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड के कोयलावां पंचायत के सागरपर गांव में आगलगीआपदा परिवार को अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज के राहत किट का डिस्ट्रीब्यूशन ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के नेतृत्व में लाभूको को दिया गया। इस अवसर पर गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी ने कहा कि हमें आगलगीआपदा की जानकारी देने हेतु जी एन के संस्था सचिव विनोद कुमार पांडेय ने दिया और मैं आपके लिए कुछ सामग्री आप के लिए लाया हूं जो मेरे उपस्थिति में मदद किया जा रहा है।ईस अवसर पर ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने के लिए गूंज संस्था की सहयोग मिलता है मानव कल्याण हेतु उचित कदम मिलाकर चलने वाले संस्था को सहयोग देने के लिए गूंज सदैव तैयार रहती है
ईस कार्यक्रम में सहयोगी पुरुषोत्तम कुमार असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करने वाले संस्था समाज हित देश हित और निस्वार्थ सेवा भाव से श्रमदान कार्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मजदूरों किसानों के हित में कार्य गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग हरनौत क्षेत्र कामगार ग्रामीण के लिए काफी लोकप्रिय हो रहे हैं यह अनोखा कार्यक्रम गूंज संस्था हर महीने हर क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद कर रही है जो सराहनीय पहल है। सहयोगी दलों में मुकेश कुमार, विक्की कुमार लछमी नारायण पाण्डेय अशलोक कुमार एडवोकेट प्रीतम शिवम् के अलावा कई दर्जनों लोग शामिल थे। दिया गया सामग्री तीरपाल दरी सफेदा तोषक कम्बल बाल्टी बर्तन खाना बनाने खाने रखने के साथ पहनने का कपड़ा मछड़दानी अन्य सामग्री लाभार्थी कपील मांझी पैरु मांझी ,ललीनदर मांझी सागर पर वार्ड नंबर 5 पांच के लोग थे बिते दिन अचानक तीन घरों में आग लगने से पुरा समान जल गई थी।
।https://youtu.be/Fh2yVm98TGs