नालंदा:- बिहारशरीफ – अंतर्राज्यीय फ्राॅड गिरोह का मास्टर माइंड बिहारशरीफ से दबोचा गया, दूसरे के खाते से कैश उङाना इनके बायें हाथ का खेल,बिहार सहित दूसरे राज्यों में फैला है इनका नेटवर्क | यह है अंतर्राज्यीय फ्राॅड गिरोह का मास्टर माइंड। गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मदरडीह मधुसूदन प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार है। बिहार के अलावे दूसरे राज्यों में फ्राॅड गिरोह का कर्ता-धर्ता है। अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसने ऐसी बात कबूली है। शनिवार की रात यह बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र से पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। यह अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लिया करता था
शनिवार की देर रात्रि नगर थाना पुलिस को शहर के खंदक पर स्थित एक एटीएम से छेड़छाड़ करने की जानकारी मिली। जानकारी के तत्काल बाद सदर एसडीपीओ शिब्ली नोमानी ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खंदक पर संबंधित एटीएम चैंबर पहुंच गये। जानकारी मिली कि एक ठग लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से एटीएम के माध्यम से रूपये की निकासी कर रहा है। सदर एसडीओपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस बीच उक्त संदिग्ध युवक द्वारा शहर के एटीएम से 14 हजार रुपये की निकासी कर चुका था। पुलिस ने उक्त युवक को रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। उसने पुलिस को बताया है कि वह झांसे में लोगों का एटीएम कार्ड बदल लिया करता था एवं उसका पिन कोड भी जान लिया करता था। जिसके बाद वह दूसरे एटीएम से पैसे की निकासी किया करता था। ज्यादातर वह इस कार्य को रात में ही अंजाम दिया करता था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि जानकारी के बाद इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस इस पर काम कर रही है। इस गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार की अहम भूमिका रही है। मीडिया के माध्यम से नालंदा पुलिस आम जनों से यह अपील भी की है कि वह किसी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड एवं उसका पासवर्ड नहीं दें। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति को आर्थिक क्षति होने की उम्मीद है।