Thursday, July 3, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

बिहारशरीफ शहर के कुमार सिनेमा हॉल परिसर में एक नए सॉफ्टवेयर ‘मार्ग द बिज़नेस बैकबोन’ के लॉन्च ने व्यापारी समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। कंपनी के संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर व्यवसाय प्रबंधन में एक नया मानदंड स्थापित करेगा। इस अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हर वर्ग के व्यापारियों को अपने व्यवसाय को सरल और सुव्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद करेगा। चाहे आप एक छोटे व्यापारी हों या बड़े उद्यमी, ‘मार्ग’ आपकी सभी डिजिटल जरूरतों का ख्याल रखेगा। इस सॉफ्टवेयर की विशेष सुविधाएं की बाते करें तो इसमें कंप्यूटरीकृत बिलिंग सिस्टम, आसान डेटा अपलोड और एक्सपोर्ट, सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए एकसमान समाधान जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रमुख अधिकारियों ने भी भाग लिया। ज़ोनल हेड अमित सिंह, रीजनल हेड प्रभात सिंह, एरिया मैनेजर रंजन सिंह और रणनीतिक साझेदार राजेश राज ने इस महत्वपूर्ण पहल में अपना योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments