वार्ड संख्या 21 देवीसराय मुहल्ला में मां दुर्गा के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मुहल्ले के करीब 501 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर शीतला नगरी पहुंची तथा तालाब से जलभरी कर साठोपुर होते हुए मंदिर पहुंची। आगे-आगे घुड़सवार, उसके पीछे ढोल मंदिरा और सबसे पीछे डीजे की धुन पर थिकरते श्रद्धालुओं की झुंड कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। गर्मी से राहत के लिए युवाओं द्वारा सड़क पर पानी छिड़क रहे थे ताकि कलश लेने वाली महिलाओं को समस्या न हो। कार्यक्रम के मुख्या आयोजक अखिलेश पासवान ने कहा की काफी दिनों से मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। काम पूरा होने के बाद मां दुर्गा के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। करीब 4 दिनो तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसमें मुहल्लेवासियों को बहुत बड़ा सहयोग मिला है। इस मौके पर गीता देवी रवि रौशन, संतोष कुमार गुलमणी, नीतीश कुमार, राजीव रंजन, नंदन कुमार, दिपक कुमार, बाल्मिकी रविदास, शंभू कुमार आदि शामिल थे।
प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
0
37
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES