Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमदिनदहाड़े गोलियों से छलनी किए जाने पर जन अधीकार पार्टी कड़ी...

दिनदहाड़े गोलियों से छलनी किए जाने पर जन अधीकार पार्टी कड़ी निंदा की |

राजकीयकृत मध्य विद्यालय मई हिलसा मैं कार्यरत रसोईया सुलोचना देवी पति स्वर्गीय धर्म देव प्रसाद की पत्नी को अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े स्कूल के प्रांगण में गोलियों से छलनी कर हत्या किए जाने की जन अधीकार पार्टी इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करती है इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जन अधीकार पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव मनीष यादव ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना का जायजा लिया और इस बीच हुई इस रसोइए की निर्ममता पूर्वक हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट किया। इस हत्या की निंदा करते हुए मनीष यादव ने कहा कि नालंदा ही नहीं पूरे बिहार में इस सुशासन की सरकार में लगातार हत्या बलात्कार अपहरण महा दलितों का शोषण और उत्पीड़न चरम पर है उन्होंने बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था पर खेद जताया इस सुशासन की सरकार में लगातार हो रहे हत्या बलात्कार लूट अपहरण आदि जैसी घटनाएं चरम पर है और आम आदमी का जीना मुहाल हो रहा है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने सरकार से गिरती हुई कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है और रसोईया सुलोचना देवी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की और इसके साथ ही उनके परिवार के आश्रितों को जीवन गुजारा के लिए तत्काल ₹200000 का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की आज उन्होंने यह भी कहा की बढ़ रहे हत्या लूट अपराध अपहरण पर यदि पुलिस रोक नहीं लगाती है तो जन अधीकार पार्टी इस बढ़ाते अपराध के खिलाफ गरीबों को न्याय दिलाने के पक्ष में आंदोलन करने का फैसला करेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments