Monday, December 23, 2024
Homeप्लास्टिकफुटपाथ दुकानदारों के बैठक में छाया रहा श्रावणी मेला का टेंडर का...

फुटपाथ दुकानदारों के बैठक में छाया रहा श्रावणी मेला का टेंडर का मुद्दा ।

इस बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद राजगीर फुटपाथ दुकानदारों के हित के योजनाओं पर काम करना बंद कर दिया है। भारत सरकार एवं बिहार सरकार ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए कानून बनाया। लेकिन नगर परिषद के पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी राजगीर सुसुप्त अवस्था में पड़े हुए हैं। उन्हें फुटपाथ दुकानदारों के हित के योजनाओं व नियमावली से कोई लेना देना नहीं है। अगर ऐसा रहा तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से नगर परिषद राजगीर के खिलाफ एवं प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत कार्ड देकर अपनी जिम्मेदारी समाप्त कर ली है। कार्ड मिलने के बाद उत्पन्न होने वाले समस्या एवं योजनाओं को अभी तक धरातल पर नहीं उतारा गया । बिहार सरकार ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत बिहार राज्य पथ विक्रेता स्किम व नियमावली बनाया जिसको लेकर अतिरिक्त लाभ आज तक फूटपाथ दुकानदारों को नहीं मिल पाया है। संगठन की ओर से आज हम लोग घोषणा करते हैं कि फुटपाथ दुकानदारों का अगर इसी तरह सरकारी लाभ से वंचित रखा गया तो एक दिन राजगीर शहर में सिर्फ और सिर्फ फुटपाथ दुकानदार सड़कों नजर आएंगे। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर विक्रय समिति के जो भी सदस्य हैं अगर लगातार दो मासिक बैठक में अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्ति के लिए नगर परिषद राजगीर को लिखा जाएगा, साथ ही निर्णय लिया गया कि सावन के महीने में लगने वाले टेंडर नगर परिषद ना करें। अगर टेंडर करती है तो फुटपाथ दुकानदारों को जो सालों भर अपनी दुकान चलाते हैं उनको इससे वंचित रखा जाए । फुटपाथ दुकानदारों के लिए कार्यरत नासवी के द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें राजगीर के डेलीगेट भी भाग लेंगे, साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के द्वारा पॉलिथीन बंदी को संगठन समर्थन करेगा एवं इससे संबंधित मामला आने पर संगठन किसी भी दुकानदारों को मदद नहीं करेगा। झूला पर के दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से विश्व शांति स्तूप के आसपास एवं रोपवे स्थल के नीचे गंदगी ना फैलाएं, कूड़ेदान का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने कूड़ा को उचित निपटारा करें जिससे पर्यटक स्थल की खूबसूरती बरकरार रहे। मौके पर बस स्टैंड के कोषाध्यक्ष मनोज यादव, बाजार जोन के अध्यक्ष मदन बनारसी, झूला पर जोन के सदस्य विपिन यादव, वीरायतन जॉन के सदस्य रेखा देवी, स्टेशन जोन के अध्यक्ष सुनील कुमार, बस स्टैंड जोन के अध्यक्ष सरोज देवी ने भी इस बैठक को संबोधित किया । इस अवसर पर विपिन कुमार, चंदन कुमार, कुंदन कुमार,गीता देवी, रीता देवी, राघो देवी, प्रियंका देवी, सुरेंद्र यादव, राजू साव, शंकर साव, सुरेंद्र साव के अलावे सैकड़ो दुकानदार उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments