मंगलवार को हिलसा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ससुराल वालों ने बच्चा विवाद को लेकर बहू व उसकी मां एवं बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया है तीनों को इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है जख्मी की पहचान सुल्तानपुर गांव के सोनू तिवारी के 30 वर्षीय पत्नी शीतल कुमारी, हिलसा नगर परिषद के परवलपुर गांव के चंद्रशेखर पांडे के 55 वर्षीय पत्नी ललिता देवी, पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के विक्की तिवारी के 35 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी है। इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि चंद्रशेखर पांडे की तीन पुत्री है जो कि एक पुत्री हिलसा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शादी हुआ है लेकिन उसके पति बाहर में कमाते हैं 3 दिन पूर्व सुल्तानपुर गांव वह आया हुआ था इस दौरान वह अपने बेटे को ससुराल से वह घर ले गया, जब पत्नी ने फोन किया कि अब मेरे बेटे को मेरे मायके अब छोड़ दीजिए तो फोन पर ही पति बोला कि मुझे सिर्फ बेटा से मतलब है तुम लोग से कोई मतलब नहीं है, शीतल कुमारी अपने मां और बहन के साथ अपने ससुराल में पहुंची जहां ससुराल में जाकर कहा कि अगर मेरा बेटा रहेगा यहां तो मैं भी यहां रहूंगी तब ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए शीतल कुमारी के साथ उसके मां और बहन को भी जख्मी कर दिया है। इस संबंध में हिलसा थाना में इस घटना की सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है
ससुराल वालों ने बच्चा विवाद को लेकर बहू व उसकी मां एवं बहन को मारपीट कर किया जख्मी
0
0
RELATED ARTICLES