रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है सोहसराय थाना अंतर्गत आशा नगर बाईपास के पास बसंत साहू फैक्ट्री के समीप साइकिल से जा रहे थे चाचा का नाम विकास कुमार जिसकी उम्र 20 वर्ष और भतीजे का नाम सोनू कुमार उम्र 13 वर्ष बताया जा रहा है को तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो कर सड़क किनारे गिर पडा स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से घरवालों को सूचना दिया तब जाकर घरवाले आकर उन्हें सदर हॉस्पिटल बिहार शरीफ इलाज के लिए लेकर गया| जहां चाचा और भतीजा दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया |
सोनू कुमार के पिता संजय रविदास ने बताया कि मेरा बेटा सोनू कुमार और चाचा विकास कुमार मोरा तलब से साईकिल से पढ़ाई करने सोह्सराय जा रहा था उसी दरमियान तेज रफ्तार से ट्रक आई और टक्कर मार कर चले गए जिससे चाचा और भतीजा दोनों बुरी तरह घायल हो गए सदर हॉस्पिटल बिहार शरीफ में इलाज के लिए ले गए स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया