आज स्थानीय इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ के द्वारा बिहारशरीफ स्थित मुगल कुआं में ऑटो रिक्शा पर इनरव्हील लोगो लगाया गया। इनरव्हील एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सेवा संस्थान जिसकी साखाएं विश्व भर में फैली हुई हैं। क्लब जनजाति के हित में लगातार कार्य कर रही है अतः इस इस वर्ष के डिस्ट्रिक्ट गोल SHEROES के तहत क्लब का लक्ष्य लोगों के बीच इनरव्हील के बारे में जागरूकता फैलाई जाए
अतः ज्यादा से ज्यादा लोग सामाजिक कार्य करने के लिए अग्रसर हो। मौके पर अध्यक्ष मंजू प्रकाश सचिव रश्मि दास डॉ प्रीति रंजना सुमन भारती मौजूद थे ।अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने बताया कि क्लब अपने सभी कार्य कोविड-19 परोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करती है। और उनका एकमात्र लक्ष्य है समाज विकास। ब्रांडिंग के साथ स्थल पर मास्क वितरण भी किया गया और लोगों को कोरोना एवं क्लब के प्रति जागरूक भी किया गया।