6वां बिहार स्टेट U-18 रग्बी चैंपियनशिप हाजीपुर (वैशाली) में खेलते हुए नालंदा की बालिकाओं ने गोल्ड अपने नाम किया। 7 नवंबर को फाइनल मैच में रग्बी नालंदा गर्ल्स ने संघर्ष पूर्ण मैच मे काफ़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुजफरपुर गर्ल्स टीम को 10-5 हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया, नालंदा जिला का नाम रग्बी फुटबॉल खिलाड़ियों ने रोशन किया आज उनके लौटने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार एवं रग्बी फुटबॉल के अध्यक्ष जय सिंह समाजसेवी संजय कुमार भाजपा मंडल महामंत्री नीतीश कुमार मंटू यादव संतोष कुमार महेश कुमार सबों ने नालंदा रेलवे स्टेशन पर जाकर खिलाड़ियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया
और ईश्वर से प्रार्थना किया खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो और अच्छा खेलें पूरे देश में नालंदा जिला का नाम रोशन करें नालंदा फुटबॉल रग्बी की जय हो,,,