पटना। पाटलिपुत्रा खेल परिसर में 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स, 2023 का आयोजन किया गया है ।जिसका उद्घाटन सुवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया ।उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान है। भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने का यह जरिया है। अब राज्य सरकार की तरफ से ऐसी और प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। यह खुशी की बात है। इसके लिए जो भी मदद की जरुरत होगी राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी ।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से 6000 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। बिहार के भी 600 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हमलोग चाहते हैं कि स्कूल एवं कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र – छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। 221 स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है बाकी पर काम जारी है। हम चाहते हैं कि सभी स्टेडियम जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाय। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बन्दना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अदिल्ले सुमारीवाला ने संबोधित किया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अंगवस्त्र
एवं स्मृति चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत सलामी और राष्ट्रगान से की गई। इसके पश्चात् देश के सभी राज्यों के लगभग 1200 एथलिटों ने मार्च पास्ट किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का तथा उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने खेल प्राधिकरण के रिपोर्ट कार्ड, 2022 का विमोचन किया।
बताते चले की यह आयोजन चार दिवसीय होगा ।जो वृहस्पतिवार 9 फरबरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा ।इसमें पूरे देश भर के खिलाड़ी अपना अपना प्रदर्शन करेगे ।और यहां से अपना भाग्य आजमाएंगे । इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पद्म बहादुर सिंह, पद्म श्री अंजू बॉबी जार्ज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी० राजेन्दर, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज कुमार राज, वरिष्ठ खेल सलाहकार एस०एस० रनिल, अध्यक्ष बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन सलीम परवेज, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागीगण, प्रशिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से सुदीपा घोष के सफल संयोजन में कलाकारों ने बिहार गौरव गान सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी । नालंदा जिला की ओर से अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों को जाने माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच ,(भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने टीम के साथ मिलकर हौसला बढ़ाया और शुभकामना देते हुए कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन कर नालंदा का नाम रौशन करें।
पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में नालंदा से 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन हेतु गए है ।इन खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर हुआ था। खिलाड़ियों ने संवाददाता को मुलाकात के क्रम में बताया कि डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो ,600 मीटर दौड़ आदि अन्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीएमवीएम पावापुरी, एवम मदर टेरेसा हाई स्कूल के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए हैं।
नालंदा की ओर से रोहित राज, सुजीत कुमार, सत्यम कुमार, आर्यन राज, पप्पू कुमार, अमन कुमार ,शुभम कुमार ,एहसान खान, सुष्मिता पांडे , अनिशा कुमारी ,साक्षी प्रिया एवं छोटी कुमारी आदि राष्ट्रीय एथलीट मीट में भाग लेने पहुंचे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को समाजसेवी दीपक कुमार ने नालंदा की ओर से चयन होने पर बधाई दी है। और उनके सुखद भविष्य की कामना की।