मां सत्या एजुकेशन ट्रस्ट नोना (नालंदा ) के तत्वाधान में स्वर्गीय कैलाश पासवान की प्रथम पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंगलाचरण पाठ से की गई ,मौके पर पथुम थानी विश्वविद्यालय थाईलैंड के प्रोफेसर डॉक्टर नितिकांत उर्फ़ धम्माहंसा कूल एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता के द्वारा संयुक्त रूप से मां सत्या एवं कैलाश पासवान की मूर्ति का अनावरण किया गया , मूर्ति का अनावरण करते हुए डॉक्टर नितिकांत ने कहा कि विश्व धरोहर नालंदा की भूमि पर आकर मैं धन्य हो गया
, नालंदा विश्व गुरु है यहां की पवित्र भूमि पर प्राचीन काल में हजारों हजार की संख्या में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने आते थे यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं अपने थाई इंडिया एजुकेशन मेडिटेशन टूरिज्म संगठन बैंकॉक थाईलैंड के माध्यम से शिक्षा व स्वास्थ्य से लेकर हर तरह के सहयोग प्रतिवर्ष करेंगे ,मौके पर डॉक्टर अमित पासवान ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच में कंबल का वितरण करना बहुत ही पुण्य का काम है यह एक सराहनीय पहल है और इसे बड़े पैमाने पर करने की जरूरत है,
कार्यक्रम के संयोजक रुपेश भंते के द्वारा सैकड़ो भंते के बीच भोजन दान व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया, इस अवसर पर महेंद्र भंते, सुरेश भंते, शिवकुमार यादव, प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद, आनंद उपासक, विनोद आनंद ,परम देव कुमार ,छन्ना ,वसुधानंद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे,