Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमचोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

चोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

पावापुरी के चोरसुआ गांव निवासी सुधीर रविदास की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर जाने-माने समाजसेवी , दलित नेता सह अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला संयोजक बलराम दास ने इस हत्या की घोर निंदा की है। सुधीर रविदास के परिजनों से रविवार मिलकर सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा की संकट की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।

परिजनों से मिलने के बाद बलराम दास ने संवाददाता को बताया कि सुधीर रविदास का परिवार काफी गरीब परिवार है।मात्र एक कमरा है और कमरा भी जर्जर है । साथ ही उनके बच्चे लोग भी हैं।वही सुधीर रविदास के
पिता विंदेशर दास ने बताया कि उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है ।

दलित नेता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करघटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । उनके साथ पीड़ित परिजनों से मिलने हेतु भीम आर्मी के सदस्य अमर कुमार भी शामिल थे।भीम आर्मी के सदस्य ने भी घटना की घोर निंदा की है। घटना सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ की है। यहां पंचाने नदी किनारे गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय सुधीर रविदास का शव बरामद किया गया था ।

मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है ।
वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रतिनिधि ने कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर संघर्ष किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments