Saturday, December 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, सभी करने लगे अपने अपने...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, सभी करने लगे अपने अपने दावे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, सभी करने लगे अपने अपने दावे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होने में अभी दस महीने का समय शेष है, परंतु राजनीतिक गलियारों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेत्री डॉ. आयशा फातिमा ने अपनी चुनावी दावेदारी को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

डॉ. फातिमा ने कहा की “पिछले कई वर्षों में हमने देखा है कि जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहे। मैं जनता से एक ठोस वादा करती हूं कि मेरा हर वचन पूरा होगा।”

उन्होंने बिहार शरीफ के विकास के लिए एक व्यापक कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसमें, शहर में सीसीटीवी कैमरों की व्यापक स्थापना, महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता, हर मोहल्ले में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना, एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना और शैक्षिक बुनियादी ढांचे का विकास।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार का सहयोग मिला तो बेहतर है, नहीं तो मैं व्यक्तिगत स्तर पर इन परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगी।

ऐसा मानना है कि बिहार शरीफ में शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रित उनका चुनावी एजेंडा महत्वपूर्ण हो सकता है। विशेषकर महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर उनका विशेष जोर क्षेत्र की जनता के लिए आकर्षक प्रतीत हो रहा है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में राजनीतिक समीकरण किस करवट बैठते हैं। फिलहाल, डॉ. फातिमा की घोषणाओं ने बिहार शरीफ की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments