संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
बिहारशरीफ – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, स्कूल की निदेशक खुशबू सिंह और सचिव पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी प्रकाश को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बच्चों ने तिलक लगाकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने योग प्रदर्शन के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं साइंस एग्जीबिशन में उनके नवाचारों की झलक देखने को मिली। उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए।
मुख्य अतिथि शालिनी प्रकाश ने बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा और उनकी मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है। योग प्रदर्शन हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या खेल—बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है। जिला प्रशासन हमेशा ऐसे प्रयासों को सहयोग देगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करेगा।
स्कूल के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल का वार्षिकोत्सव बेहद खास रहा। स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। आज का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।