Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedबिजली बिल के बढ़ोतरी के विरोध में चेयरमैन (चिफ) का पुतला दहन...

बिजली बिल के बढ़ोतरी के विरोध में चेयरमैन (चिफ) का पुतला दहन किया गया।

बिहारशरीफ:-रहुई प्रखंड के पतासा चौक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में बिहार विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन (चिफ) का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर में 24-10%वृद्धि की घोषणा की है। इसके तहत अब बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को 440 भोल्ट का झटका लगा है। नई दर 1अप्रैल से लागू हो जाएगी।

संसद विधायक की तरह ही बिहार के जनता को मुफ्त बिजली का प्रबंध सरकार करें। जब जनता के प्रतिनिधि सांसद विधायक मुफ्त बिजली मुफ्त पानी का उपयोग कर सकता है तो जनता क्यों नहीं? जिस तरह से मुकेश अंबानी ने जिओ का मुफ्त चिप देकर जनता का लूटने का काम किया,ठीक उसी तरह से बिजली विभाग ने जनता को प्रीपेड मीटर लगाकर आम जनता का लूटने का काम किया इससे भी ही नहीं भरा तो स्मार्ट मीटर एवं चीफ मीटर लगाकर विद्युत विभाग के माध्यम से जनता लूटा जा रहा है। जीप मीटर में पहले पैसा भराया जाता है तब जनता बिजली उपयोग करता है पहले जनता बिजली उपयोग कर लेता था तब बिजली का पैसा भरता था।

बिजली विभाग द्वारा पहले पैसा लेने से बहुत सारे उपभोक्ता का समय से पहले चीप मीटर से पैसा उड़ा दिया जाता है जिसे विद्युत विभाग भ्रष्टाचार तंत्र बन गया है। सरकार द्वारा विद्युत विभाग को जब से निजीकरण किया है तब से जनता के जेब पर बोझ पड़ रहा है। आगे दोनों नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सरकार विद्युत विभाग को निजीकरण रद्द कर सरकारीकरण करें एवं बिहार विद्युत नियामक आयोग के द्वारा बढ़ते दर बिजली बिल वापस ले। सरकार किसानों एवं गरीबी रेखा से नीचे रह रहे आम जनता को मुफ्त बिजली का घोषणा करें।

इस मौके पर प्रदेश के उपाध्यक्ष नंदलाल दास, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक अजहर एवं जिला उपाध्यक्ष रविशंकर दास ने संयुक्त रूप से कहा कि बढ़ती दर बिजली बिल वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला सहसचिव मोहन चौधरी रामप्रसाद दास आलोक कुमार जितेंद्र पासवान राहुल कुमार हीरा ताॅती राजू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments