Saturday, September 21, 2024
Homeदहनउद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक का पुतला दहन किया

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक का पुतला दहन किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ तथा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक का पुतला दहन किया

इस अवसर पर श्री राजकुमार पासवान ने कहा है कि बिहार राज्य के मुखीया श्री नीतीश कुमार और उधोग मंत्री और प्रधान सचिव ने दलितों और महादलितों के साथ उधामी योजना के ऋण स्वीकृत करनें में ठेंगां दिखानें का कार्य किए हैं।और दलितों/महिदलितों के नाम पर लूट खसोट कर रहें हैं बिहार सरकार ने पहले दलितों और महादलितों के लिए मुख्यमंत्री उधामी योजना का स्व रोजगार हेतू -10-10 लाख रुपये का ऋण देने का नियम लागू किए थे। और आज दलित और महादलित नगाण्य हो गया।

और दूसरे वर्ग के लोगों को पहले से चयन लिस्ट वना कर रखें हुए थे।और दलितों और महादलितों लोगों के वे रोजगारों को ईस योजना से वंचित कर दिया क्योंकि 31 दिसंबर तक लास्ट डेट फॉर्म भरने का था।और-1-जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी थी।और-2-तारीख को उधामी योजना का फर्जी तरीकों से वनाए हुए लिस्ट जारी करना अपने आप में गड़बड़ी की पूरी आशंका दिखती है।

श्री पासवान ने आगे कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है परंतु हर योजना में लूट जारी है बेरोजगारों के लिए परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक हो जाता है जिससे बिहार की बदनामी हो रही है।तो फर्जी उधामी योजना का लिस्ट जारी करना कौन सा बड़ी बात है।

श्री पासवान ने कहा कि पहले से वनाए हुए सूची को रद्द करें और दलित/महादलित वर्ग के सभी बेरोजगारों को लिस्ट जारी करें और सभी दलितों और महादलितों को लाभ दिया जाए।नहीं तो आगे और आंदोलन तेज करेंगे
इस अवसर पर-शैलेन्द्र पासवान,मो आजाद, मोहम्मद इमरान,राजूकुमार,श्री राम देव पासवान,भोला पासवान,संजय पासवान, अजीत कुमार,मो इमरान जुली देवी, मुन्नी देवी, प्रियदर्शिनी सिंह, दिव्या रामवतन राव, मुकेश मांझी, कुन्दन मांझी, कुन्दन कुमार, चन्दन कुमार,रोहन कुमार,अनील पासवान, रामदेव पासवान,,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments