Thursday, December 19, 2024
Homeआंदोलनभारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

https://youtu.be/24Nn2GIfybE

बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित अति पिछड़ा/ दलित/ अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर अतिपिछड़ा/ दलित/ अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक बलराम दास ने संयुक्त रूप से गृह मंत्री अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर जीके बारे में जो बयान दिए हैं उसकी निंदा करते हुए कहा कि अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं। इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया है कि यह किसी को कुछ नहीं समझते इसलिए तो लोकसभा चुनाव के समय 400 सीट के पार के नारे लगा रहे थे ताकि बाबा साहेब का संविधान बदला जा सके। बीजेपी का मूल एजेंडा है कि बाबा साहेब का संविधान बदलकर पुणः मनु स्मृति लागू करना। बाबा साहब का बनाया संविधान जब भारत में लागू हुआ तो उस समय भी इनके पूर्वज संविधान के प्रतियाॅ जलाने का काम किए थे और आज भी कर रहे हैं।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

आज भारत के गृह मंत्री अपने पूर्वज के नक्शे कदम पर चल कर भारत में मनुस्मृति लागू करवाना चाहते हैं। बाबा साहब इस देश के बच्चे- बच्चे के लिए भगवान से काम नहीं है मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आज दबे,कुचलों, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने का अधिकार नहीं होते। बाबा साहब अंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वार ही अवश्य चाहिए। संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी सोच बीजेपी और आरएसएस की पाठशाला से ही पनपती है। देश के 100 करोड़ से अधिक वंचित, अपेक्षित, उत्पीडित,शोषित, उपहाशित, दलित,पिछड़े,गरीब, अल्पसंख्यक एवं समता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, बंधुता और संविधान में यकीन रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से भी कम नहीं है। बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर इसी जीवन में जीते जी ही मोक्ष प्राप्त कर दिया। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति माननीय गृह मंत्री की ऐसी संकीर्ण सोच कि हम निंदा तथा माफी की मांग करते हैं। पुतला दहन में अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव उमेश पंडित जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद आशुतोष कुमार मुखर्जी अनिल पटेल अधिवक्ता सुरेश कुमार दास दिलीप कुमार कल्याण कुमार मोहम्मद अब्दुल्ला अवधेश पंडित आदि लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments