Sunday, December 22, 2024
Homeपॉलिटिक्सगजेंद्र झा का पुतला दहन किया गया।

गजेंद्र झा का पुतला दहन किया गया।

बिहारशरीफ के मोडा पचासा अंबेडकर चौक के पास गजेंद्र झा का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जीभ काट कर लाने वाले ब्राह्मण युवा को 11 लाख रुपया इनाम देने और पूरा जीवन यापन का खर्च उठाने का बयान पर भाजपा के पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महासचिव गजेंद्र झा ने बयान दिया था। जिसको लेकर दलित समाज में लगातार आक्रोश दिख रहा है नालंदा जिला के पचासा मोड़ अंबेडकर चौक के पास दलित समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर गजेंद्र झा को आदम कद पुतला का दहन किया और गजेंद्र झा मुर्दाबाद के साथ-साथ गजेंद्र झा पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर नारा लगाया।गजेंद्र झा का पुतला दहन किया गया।

आगे वक्ताओं ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयानों का हम लोग पूर्ण समर्थन करते हैं जीतन राम मांझी को किसी भी प्रकार का खरोच भी आया तो पूरे भारत में कोहराम मच जाएगा हम लोग जीतन राम मांझी के साथ कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।इस मौके पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी काशीराम के महासचिव रामदेव चौधरी जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार द ग्रेट भीम आर्मी राष्ट्रीय संयोजक रजनीश पासवान जिला अध्यक्ष सोना सरदार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान सामाजिक कार्यकर्ता सरयुग बौद्ध बलराम रविदास आनन्द चंद्रवंशी बबलू पासवान रणधीर कुमार पंकज कुमार, प्रवेंद्र कुमार, अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments