मामूली से विवाद को लेकर रविवार के दिन नशेड़ियों ने घरपर चढ़कर रोड़ेबाजी की और मारपीट किया। इस रोड़ेबाजी और मारपीट में दो लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए,जब एक को मामूली रूप से चोटे आई है। दरअसल एक दिन पूर्व शाम के वक्त मंचूरियन खाने के बाद पानी पीने को लेकर नशेड़ी और युवक के बीच विवाद हुआ था। युवक के द्वारा पानी पीने से रोकना नशेड़ियों को नागवार गुजरा और रविवार के दिन नशेड़ियों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सकुनत मोहल्ले के अंदर घुसकर जमकर तांडव मचाया। रोड़ेबाजी और अपने लोगो को पिटते(मार खाते देख) देख सकुनत मोहल्ले के लोग उग्र हो गए और बदमाशो को खदेड़ दिया। मोहल्ले के लोगों का गुस्से को देख बदमाश वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझा। फिलहाल बिहार थाना ,लहेरी थाना, 112 पुलिस की टीम एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों के द्वारा इलाके में गस्त किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी सदर डीएसपी प्रखंड विकास पदाधिकारी इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की।
नशेड़ियों ने घरपर चढ़कर रोड़ेबाजी की और मारपीट किया।
0
0
RELATED ARTICLES