Friday, August 22, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

जिला पत्रकार संघ ने जिला प्रशासन की अफसरशाही रवैये पर जतायी नाराजगी जिला पत्रकार संघ का हुआ विस्तार : जिम्मेदारों को दिया गया पदभार

बिहारशरीफ : रविवार को जिला पत्रकार संघ नालंदा की मासिक बैठक शहर के आईएमए हॉल में आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष प्रो कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, रमाशंकर कुमार, सुनील कुमार, महफूज आलम, ऋषिकेश, सुजीत वर्मा, प्रणय राज, सत्येंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, अनुज कुमार, समेत जिले भर के 4 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।

जिला पत्रकार संघ ने जिला प्रशासन की अफसरशाही रवैये पर जतायी नाराजगी

पत्रकारों ने अपनी समस्याओं व प्रस्तावों को अध्यक्ष के समक्ष रखा

मुख्यमंत्री और वीआईपी कार्यक्रमों में स्थानीय पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन द्वारा भेदभावपूर्ण व्यवहार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। पत्रकार कार्ड की समस्या, संघ में बेहतर समन्वय की आवश्यकता, और नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पाक्षिक बैठक का प्रस्ताव रखा गया। पत्रकारों ने समस्या निदान के लिए एक विशेष टीम बनाने की मांग की। किसी भी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक अलग जांच कमिटी के गठन का सुझाव दिया गया। पत्रकारों के बीमा योजना से उनके परिवारजनों के नाम हटाए जाने व पत्रकारों के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार को लेकर जिला प्रशासन की अफसरशाही पर भी तीखी नाराजगी जताई गई। बैठक में संघ के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए नए पदों का सृजन किया गया। इस विस्तार में निम्नलिखित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।

जिला पत्रकार संघ इन्हें सौंपा जिम्मेदारी

* जिला पत्रकार संघ के संरक्षक : सुजीत वर्मा, संतोष कुमार

* उप सचिव : प्रणय राज, • उपाध्यक्ष : आशीष कुमार, ऋषिकेश
* संगठन सचिव : बसंत कुमार, और रामनारायण सिंह
* संयुक्त सचिव विनोद कुमार का चयन किया गया।

संघ की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए तीन महीने में एक बार बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह बैठकें अनुमंडल के आधार पर रोटेशन से होंगी, जिससे सभी क्षेत्रों के पत्रकारों की समान भागीदारी सुनिश्चित हो सके। अध्यक्ष प्रो कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि यह विस्तार पत्रकार समुदाय की आवाज को और मजबूत बनाएगा। मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से बातचीत की जाएगी। बैठक का समापन सभी उपस्थित सदस्यों के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

बैठक में शामिल हुए पत्रकार

इस बैठक में मनोज कुमार, प्रमोद झा, अनिल उपाध्याय, विनोद कुमार, मोहम्मद निसार अंसारी, अमर वर्मा, बसंत कुमार, मानव कुमार सुरसेन, अनुज कुमार, मिथुन कुमार सिंह, राकेश पासवान, अमन चौधरी, सोनू पांडे, रोहित राज, कन्हैया कुमार पांडेय, कौशल मणि सिंह, संजीव कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद आफताब, उपेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, डायमंड कुमार, राकेश प्रियदर्शी, कुमार वर्मा, मोहम्मद मुर्शीद देशनवी, सौरभ कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments