अखिल भारतीय किसान सभा का जिला स्तरीय कन्वेंशन धमासंग गांव के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।कन्वेंशन की अध्यक्षता सकल देव प्रसाद यादव ने किया तथा संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि मांगे तो बहुत है लेकिन इस कन्वेंशन के जरिए हम सरकार से सिर्फ 2 मांगे को मांग रहे हैं एक बिजली बिल किसानों को मुफ्त में दिया जाए दूसरा सालों भर एमएसपी पर किसानों की खरीद की गारंटी की जाए जो मंडी बिहार में बंद है उसको फिर से चालू किया जाए बैठक को संबोधित करते हुए सकलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि हम संगठन को मजबूत कर धारदार आंदोलन के बूते सारी मांगों को हासिल करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने बताया कि किसानों के सारे कर्ज को माफ करो खेती को औद्योगिक का दर्जा दो बिजली बिल माफ करो अनाज का दाम किसानों को तय करने का अधिकार हो तथा जलजमाव वाले तमाम क्षेत्रों को विकसित किया जाए ताकि उसमें खेती हो सके उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी कृषि के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई
जिससे कि किसानों का आमद दुगना हो सके इस पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी सभा को गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद संयुक्त मोर्चा किसान सभा के जिला संयोजक जैनेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें भीख मांगने के लिए मजबूर ना करो हमें हमारा अधिकार दो हमें दाम तय करने का अधिकार दो हमारे उपज का मूल्य तुम क्या जानो सभा को संबोधित करते हुए रामदेव चौधरी ने बताया कि हमारी लड़ाई सरकार से है जिसने किसानों को जमीन में दबा कर रख दिया है इसके अलावा सभा को डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हमारे उपज का दाम कम से कम ₹5000 क्विंटल धान का होना चाहिए इसे लागू करो सभा को प्रोफेसर शाहनवाज नवीन कुमार महेंद्र प्रसाद राजकुमार प्रसाद अधिवक्ता उषा देवी चंद्रिका दास रामप्रीत प्रसाद नवीन कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया तथा प्रस्ताव पारित किया गया कि आगे आने वाले दिनों में हम तमाम किसान अपनी मांगों को लेकर एकता को मजबूत कर धारदार आंदोलन चलाएंगे तथा जिले के हर हिस्से में बैठक कर किसान सभा का सदस्य भर्ती अभियान चलाएंगे।