अधिवक्ताओं द्वारा प्रकाशित होने वाली बिहार की प्रथम कानूनी पत्रिका “विधि विमर्श” के एक वर्ष पूरा होने पर आरा बार एसोसिएशन की नई बिल्डिंग द्वितीय तल्ला स्थित अधिवक्ता कक्ष हॉल में विधि विमर्श पत्रिका के संयुक्त संपादक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय प्रवेश कराते हुए भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष अधिवक्ता रश्मि राज कौशिक विक्की ने कहा कि विधि विमर्श पत्रिका ने कम ही समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और साथ में अधिवक्ताओं के लिए आवश्यक विषयो पर रोचक और महत्वपूर्ण आलेखो और मुद्दों को प्रकाशित करते आती रही है। भारत सरकार के अधिवक्ता एडिशनल स्टैंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल अतुल प्रकाश ने कहा कि विधि तथा विधि विषयो की एक उत्कृष्ट पत्रिका विधि विमर्श ने अधिवक्ताओं के साथ साथ न्यायिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच गहरी पैठ बना ली है। आरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव तथा वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि समाज के सजग और प्रबुद्ध आमजनों के लिए यह एक गुणवत्तापूर्ण कानूनी पत्रिका है । सभा को संबोधित करनेवाले अधिवक्ताओं में दाऊजी पांडेय,चंदेश्वर राय,विजय चंद्र पाठक,कृष्ण बिहारी ओझा,सारिका कुमारी,विकाश उपाध्याय,कृष्ण गोपाल मिश्रा ,दीपक कुमार,राजेश कुमार मंचू, संतोष कुमार प्रमुख थे। सभा समापन के पूर्व सभी उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच विधि विमर्श पत्रिका की एक प्रति और मास्क का वितरण किया गया धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन उपाध्याय ने किया।
पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिचर्चा का आयोजन किया गया।
0
129
RELATED ARTICLES