बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के आज दीवार भरभरा कर अचानक गिर गया। जिसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद आनन-फानन में मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। हालांकि जब तक मलबा हटा तब तक एक महिला ने अपना दम तोड़ चुका था।
अधिवक्ता संघ का कहना है कि दीवार बरसों पुराना था, जिसको तोड़ने के लिए कई बार न्यायालय के वरीय अधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी को लिखित रूप से ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन लापरवाही के कारण उसे हटाया नहीं जा सका जिसके कारण एक महिला की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नालंदा निशांत कुमार तिवारी नगर आयुक्त डीडीसी एसडीएम और डीएसपी सदर समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे। वहीं इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश लिखा जा रहा है।