आज दिनांक 08/7/2021 को समय 11 बजे पूर्वाहन में राष्ट्रनायक जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि चंद्रशेखर पार्क पटना में जनता पार्टी परिवार की ओर से मनाया गया।जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए।
जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव टी एम खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता नौशाद खान, रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, सुजीत चौधरी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय चंद्रशेखर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया गया। इस अवसर पर जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के द्वारा संकल्प लिया गया की उनके आदर्शों और दिखाए गए मार्ग पर चलकर समता मूलक समाज का निर्माण एवं व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा।