Friday, September 20, 2024
Homeकार्यक्रमबाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई।

बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई।

बिहारशरीफ:–बिहारशरीफ के रेलवे गुंटी स्थित कबीर संत आश्रम में बाबू जगदेव प्रसाद का पुण्यतिथि फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए एवं उनके जीवन पर वक्तव्य को रखें। इस मौके फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद के समीप कुर्था प्रखंड के कुटहरी गांव में दागी समुदाय के परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रयाग नारायण पास के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे, तथा माता रासकाली अनपढ़ थी। अपने पिता के मार्गदर्शन में बालक जगदेव ने मिडिल की परीक्षा पास की। 1950 में पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए करने के बाद जगदेव बाबू ने सचिवालय में कुछ समय नौकरी की बाद में उन्होंने गया हाई स्कूल में पढ़ना शुरू किया। उन दिनों उन्होंने डोला प्रथा जिसके तहत पिछड़े और दलित जाति की नव विवाहिता को अपनी पहली रात इलाके के जमींदार के साथ रात गुजारनी पड़ती थी के खिलाफ लोगों को एकजुट कर लड़ने को प्रेरित किया।

बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई।

भारत के बिहार प्रांत में जन्मे एक क्रांतिकारी राजनेता थे। इन्हें बिहार के लेनिन के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने एक अच्छे समाज को बढ़ाने में जी जान लगा दी। उनकी मृत्यु 5 सितंबर 1994 को कुर्था प्रखंड के अरवल में आंदोलन के क्रम में पुलिस द्वारा गोली मार दी जाती है और पुलिस उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाए पुलिस लॉकअप में ले आई तथा उनकी मृत्यु पुलिस लॉकअप में ही हो जाती है। प्यास लगने पर इन महान शख्सियत को पुलिस द्वारा लॉकअप में पेशाब पिलाई जाती है। बाबू जगदेव प्रसाद ने नारा दिए थे:- 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। धन धरती और राज पाठ में 90 भाग हमारा है। अबकी सावन भादो में गोरी कलाइयां कादो में। अंत में उपस्थित सभी लोगो ने एक स्वर से कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर सरकार दे। उपस्थित सभी लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिए । इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला कमेटी सदस्य महेंद्र प्रसाद मोहम्मद शादीक अजहर दशरथ प्रसाद विक्की कुमार कृष्ण शर्मा संतोष कुमार बंगाली रविदास सुरेंद्र सिंह मिट्ठू कुमार ओम प्रकाश धर्मवीर राम केदार महतो संत विश्वनाथ पिंटू कुमार अशोक साव गुरुदेव प्रसाद आदि लोगों उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments