बिहार थाना क्षेत्र इलाके के सोगरा स्कूल के मैदान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों के द्वारा एक युवक के शव को सोगरा स्कूल के मैदान में लगे फुटबॉल गोल पोस्ट में लगा हुआ देखा गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बिहार थाना पुलिस को दी गई। घटना के संबंध में वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद मन्ना लाल यादव ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है किस की हत्या कर शव को सोगरा स्कूल के मैदान में बने फुटबॉल गोल पोस्ट में टांग दिया है
ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह वारदात हुई है उस जगह पर जिला परिषद कार्यालय,डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, एसडीओ कार्यालय स्थित है। बावजूद अपराधियों ने बड़े ही आराम से इस वारदात को अंजाम दिया है। वही मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस की टीम ने कहा फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सुबह में मॉर्निंग वॉक करने वालों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।