Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बहु घर घुसने नहीं देती है वहीं एकलौता बेटा भी मां...

बहु घर घुसने नहीं देती है वहीं एकलौता बेटा भी मां को छोड़ है फरार।

नालन्दा:-  करोड़ों रुपए की संपत्ति रहने के बावजूद एक बुजुर्ग महिला दर दर की ठोकर खाने को विवश है। मामला बिहार शरीफ की रहने वाली स्वर्गीय छोटे डॉक्टर की पत्नी सुदामा देवी से जुड़ा हुआ है। सुदामा देवी का एकमात्र बेटा संतोष कुमार है जिसने दो शादी कर रखी है। पहली पत्नी बिहारशरीफ में ही रहती है। जिससे 3 बच्चें है। जबकि दूसरी पत्नी उसके बेटे के साथ दूसरे प्रदेश में रहती है। जिससे एक बच्चा है। सुदामा देवी का बिहार शरीफ के अलग अलग मोहल्ले में 5 मकान और कीमती जमींने है। बहु घर घुसने नहीं देती है वहीं  एकलौता बेटा भी मां को छोड़ है फरार।

शनिवार को न्याय की गुहार लगाने महिला बिहार थाना पहुँची। जिसके बाद थाने की पुलिस बुजुर्ग महिला को साथ लेकर उसके घर गई। जहां उसके बहू ने दरवाजा खोलने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं मैं हुई । जिसके बाद पुलिस बैरंग बुजुर्ग महिला को लेकर थाने लौट आई ।बुजुर्ग महिला ने रो-रोकर अपनी आप बीती बताई कि किस तरह से उसे अपने ही घर में रहने नहीं दिया जाता है और वह फुटपाथ पर तो कभी दूसरे के घरों में रहकर दिन और रात गुजार रही हैं। दरअसल उसकी बहू शहर के बहुत बड़े रसूखदार की बहन है। जिसने भी बुजुर्ग महिला को भद्दी भद्दी गालियां दी है और उसे घर छोड़ कर कहीं और जाकर रहने की धमकी दी गई है। अब न्याय की गुहार लेकर महिला दर-दर भटक रही हैं । मुसीबत की इस घड़ी में परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बुजुर्ग महिला का साथ छोड़ दिया है। बेटा कभी कभी माँ की खबर फोन कर लेता रहता है। वह भी दूसरी पत्नी को छोड़ कर यहाँ आना नहीं चाहता है । अब पुलिस प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है कि असहाय महिला को उसे अपने ही घर में रहने की जगह मिल जाए। बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एक बार पहले भी मामला सुलह करने का प्रयास किया गया था। पुनः बेटे को बुलाया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments