Monday, December 23, 2024
Homeकोरोनामर्डर में मारे गए लोगों के परिजनों से भाकपा माले की टीम...

मर्डर में मारे गए लोगों के परिजनों से भाकपा माले की टीम ने मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी और दोनों मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मांग की

बिहारशरीफ के लहेरी थाना अंतर्गत विगत दिनों हुए मर्डर में मारे गए लोगों के परिजनों से भाकपा माले की टीम ने मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी और दोनों मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मांग की |आज भाकपा माले की टीम ने वार्ड नंबर 4 के निवासी सफाईकर्मी कुंदन डोम और वार्ड नंबर 7 के आशनगर मोहल्ले के निवासी बैट्री दुकान में लेबर का काम करने वाले इनामुद्दीन अंसारी के परिजनों से मुलाकात किया ।
ज्ञात हो कि 3 अगस्त को सफाई कर्मी कुंदन डोम की और 4 अगस्त को ही लहेरी थाना अंतर्गत इलाके में ही कमरुदीनगंज में बैटरी मिस्त्री इनामुद्दीन अंसारी की हत्या हुई थी ।आशानगर निवासी मृतक बैटरी मिस्त्री मो० इनामुद्दीन अंसारी के परिजनों से भाकपा माले की जांच टीम ने घर पर मुलाकात की मृतक के भाई कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि 5000 रुपये महीना पर कमरूदीनगंज में एक बैटरी दुकान पर काम करते थे । इनका किन्ही से भी आपसी झगड़ा या विवाद नहीं था । पर फिर भी दुकान में काम के दौरान ही 4 अगस्त को अपराधियों ने इनकी हत्या कर दिया । मृतक के पत्नी मजहबी जो हाथ से दिव्यांग है और इनका तीन बेटियाँ है ।पिता की हत्या के बाद बच्चियों के पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई पर संकट आ गया है । भाकपा माले जाँच टीम ने अपराधियो की अविलम्ब गिरफ्तारी कर सजा देने और मृतक के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह राशि देने और तीनों बच्चियों के पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करने की बिहार सरकार से मांग किया ।

मर्डर में मारे गए लोगों के परिजनों से भाकपा माले की टीम ने मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी और दोनों मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मांग की

दूसरी घटना मृतक कुंदन डोम , पिता – अवधेश डोम , माता – मीना देवी के परिजनों ने माले जांच टीम को बताया कि मकान मालिक के द्वारा कहने पर टूटे हुए मकान को साफ कर छड़ निकल रहा था । कुंदन डोम के द्वारा छड़ निकालने पर दो चार लड़कों ने झगड़ा करने लगा और इसी दौरान कुंदन डोम को गोली मार कर हत्या कर दिया गया । कुंदन डोम पिछले 12 सालों से नगरनिगम में 310 रुपये डेली वेज पर काम करते थे । इनकी पत्नी का नाम शोभा देवी है और इनके 4 छोटे छोटे बच्चे है । वहीं परिजनों ने बताया कि मुआवजा की राशि के लिए सोहसराय में सड़क जाम किया था । तब प्रशासन ने मौके पर 20 हजार का चेक दिया था और 4 लाख की राशि देने की आश्वासन दिया था परंतु अभी मुआवजा की राशि नहीं दिया गया है । और सोहसराय थाना के द्वारा सड़क जाम को लेकर FIR दर्ज कर दिया गया । भाकपा माले बिना शर्त FIR रदद् करने की मांग करती है । इस मौके पर माले जांच टीम का नेतृत्व कर रहे बिहारशरीफ के प्रभारी पालबिहारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिले नालन्दा में लगातार हत्या की घटना को अपराधियो द्वारा बिना भय के अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में लगातार दो मर्डर हई । जिससे पता चलता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह अपराधियों के हवाले सरेंडर हो गया है । लगता है कि पूरा बिहार महाजंगल राज के दौर में चल रहा है । उन्होंने कहा कि भाकपा माले मांग करती है दोनों मृतकों के परिजनों को 10 – 10 लाख की मुआवजा राशि दी जाए , और उनके बच्चों की पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया जाए ,इनके परिवार के सदस्य को एक नौकरी दिया जाए । तथा शहर में अपराध की घटनाएं पर तत्काल लगाम लगाया जाए कानून और व्यवस्था का राज स्थापित किया जाए । अन्यथा भाकपा माले आने वाले दिनों में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन करने को मजबूर होगी । जाँच टीम में माले जिला कमिटी सदस्य पाल बिहारीलाल के अलावे , छात्र संगठन आइसा के राष्ट्रीय कॉउंसिल के सदस्य जयंत आनंद , ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं जिला अध्यक्ष किशोर साव शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments