पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनूठी पहल, स्नातक पास छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र लेने से पहले पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है | जिसमे महाविद्यालय के स्नातक पास छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी ) लेने से पहले पौधे लगाने के लिए आग्रह किया गया। इस विषय को लेकर महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ कामना ने कहा कि दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ता ही जा रहा है |चाहे वो कारण पेड़ पौधे की कटाई हो या अन्य कारण , जैसा कि हमसब को पता है कि पेड़- पौधे का मानव जीवन में बड़ा महत्व है, यह हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल – फूल जड़ी- बूटियां आदि भी देते हैं घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू संरक्षण , धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। इसी क्रम में यहाँ से विभिन्न सत्रों (यथा 2019-22 2020-23 व 2021 -24) के सफल छात्र- छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि महाविद्यालय का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC) या स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) लेने से पहले अपने घर या महाविद्यालय के आसपास, गांव , बगीचें व अन्य जगहों पर एक पेड़ लगाना सुनिश्चित करें ,तथा पेड़ लगाते हुए अपनी तस्वीर की छाया प्रति टीसी/सीएलसी प्राप्त करने हेतु दिए गए आवेदन के साथ स्वेच्छा से संलग्न करें । वहीं महाविद्यालय के नामांकन प्रभारी डॉ राहुल प्रसाद ने कहा कि छात्रो- छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सोशल एक्टिविटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, पेड़ लगाने भी सोशल एक्टिविटी का एक अहम हिस्सा है, जिससे हम अपने साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक धरोहर भेंट कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आरंभ किया गया यह पहल सराहनीय है । वहीं महाविद्यालय की लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ शारदा कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्वलंत मुद्दा पर्यावरण का है। हम प्रतिदिन कक्षा में बच्चों को किताबी ज्ञान देते हैं पर साथ ही हमारा यह दायित्व बनता है कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करें। हर दिन बढ़ते तापमान से सभी लोग त्रस्त हैं इस तरह के जलवायु परिवर्तन के कारण हमारी कृषि तो प्रभावित हुई है साथ ही ,इस बढ़ते तापमान में पशु पक्षी के साथ-साथ मनुष्य भी मर रहे हैं। अगर अभी भी हम जागरूक नहीं होंगे तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। ऐसा अभियान शैक्षणिक संस्थानों से शुरू करना ज्यादा प्रभावी साबित होगा क्योंकि बच्चे यहां से प्रेरित होकर अपने घर परिवार आस पड़ोस सभी को प्रेरित करेंगे। महाविद्यालय की यह अनूठी पहल सभी को आत्मसात करना चाहिए।
वहीं महाविद्यालय से स्नातक पास छात्रा अंजली राज व अन्य छात्रों ने एक स्वर में कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है हमसभी इसका समर्थन करते हैं । हम सभी युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए एवं हम सभी युवाओं का यह दायित्व है कि अपने आने वाले पल में यदि सही वातावरण और शुद्ध पर्यावरण में अगर जीना चाहते हैं तो पेड़ लगाना अनिवार्य है ।
इस अवसर पर लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ शारदा कुमारी , डॉ राहुल प्रसाद , आलोक कुमार , दीक्षा प्रभात ,अंजलि राज ,प्रिया ,दीपाली ,रौशन कुमार , विवेक कुमार,अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे ।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है |
RELATED ARTICLES