आगामी मानसून को ले नगर परिषद की हुई बैठक।
संभावित जल जमाव से बचाव हेतु लिए गए कई निर्णय। आगामी मानसून को लेकर शहर में संभावित जल जमाव को देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक हुई। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता हुई इस बैठक में सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में आगामी मानसून को देखते हुए नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में संभावित जल जमाव से बचाव हेतु उपस्थित लोगों से सुझाव लिया गया। बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न नालों की साफ सफाई एवं टूटे-फूटे नालों की मरम्मती का सुझाव दिया। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि उपस्थित वार्ड पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के आलोक में नगर परिषद के सभी वार्ड में नालों की उड़ाही , बड़े नालों को सफाई एवं छोटे नालियों पे टूटे,फूटे ढक्कन की मरम्मती का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानसून के पूर्व हर हालत में इस कार्य को समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद यहां के लोगों की समस्याओं के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। नागरिकों की ओर से आने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाता है। बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य रूप से है