हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय बस स्टैंड में द आर्ट हब स्टूडियो के द्वारा युवकों एवं बच्चों के बीच डांस कॉंटेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों कलाकारों ने हिस्सा लिया . इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डाई. आशुतोष कुमार मानव एवं नप के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई की तथा जीवन में कुछ अच्छा करने का संदेश दिया . इसके पूर्व संस्थान के निदेशक विकास कुमार द्वारा आगत अथितियों का स्वागत किया गया . इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा दर्शकों की ख़ूब तालियाँ बटोरीं . मौक़े पर विकास कुमार के अलावे कई अभिभावक भी मौजूद थे .
बच्चों ने डांस का जलवा बिखेरा, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला !
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -