स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य एवं विशाल सभागार में पूर्व प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की जिसे देखकर सभागार में उपस्थित सभी शिक्षक गण एवं बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि हमारा होली का पर्व हिंदू धर्म का एक महान सांस्कृतिक सामाजिक भेदभाव से उठकर मनाने का पर्व है।
यह हमारी हिंदू परंपरा का पुराने वर्ष खत्म होने का जिसमें हमारे पुराने किए हुए बुराइयों का होलिका दहन के रूप में भस्म हो जाता है और अगले दिन नए रंग के गुलाल में सभी लोग इस महान पर्व में सराबोर होकर नए वर्ष की शुभकामना का आवाहन करते हैं। चेयरमैन सर ने बताया कि बच्चे रंग एवं अमीर जरूर खेलें लेकिन एक नियम के तहत जिसमें आपकी आंखों को बचाकर एक दूसरे के साथ खेलें हो सके तो अपने आस पड़ोस में जो गरीब परिवार के बच्चे हैं उन्हें रंग अभी एवं घर पर बने पकवान का दान जरूर करें।
सर ने और भी कहा कि होली के पर्व में खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान जरूर दें और होमवर्क के तौर पर सभी बच्चों को इन 4 दिनों का समाचार पत्र का मुख्य हेड लाइन देश विदेश राज्य एवं खेल समाचार पर जो भी घटनाक्रम हो उसे याद कर लिख कर रखेंगे विद्यालय खुलने के पश्चात इन विषयों पर प्रश्न उत्तर पूछा जाएगा एवं पारितोषिक भी दिया जाएगा। मंच का संचालन नवम क्लास की मारिया पटेल एवं अर्पणा राठौर ने काफी बखूबी से संभाला। बच्चों ने एक से बढ़कर एक होली के गीत सुनाएं एवं नृत्य भी प्रस्तुत किए छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहनकर सभा का मन मोह लिया। सभा का समापन शिक्षक विजय कुमार एवं पवन कुमार ने बच्चों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इस सभागार में शिक्षिका नाजिया खान शशि स्मित मिलन कुमारी अंकिता कुमारी रिंकू कुमारी प्रिया कुमारी सरिता कुमारी सबा खान एवं शिक्षक के तौर पर किशोर कुमार पांडे सूरज कुमार एवं सुदीप कुमार गांगुली उपस्थित रहे।