Wednesday, November 13, 2024
Homeकार्यक्रमवार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल, ख़ूब बटोरी तालियाँ .!

वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल, ख़ूब बटोरी तालियाँ .!

हिलसा ( नालन्दा ) शहर के बिहार रोड स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया . इस मौक़े पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने ख़ूब धमाल मचाया . इस दौरान छोटे छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बाल प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .

वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल, ख़ूब बटोरी तालियाँ .!

समारोह में जहां बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी , नृत्य, प्रहसन का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं वार्षिकोत्सव के मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने भी अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया . सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डा. अनुज कुमार, निदेशक संजय कुमार वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से लाल फ़ीता काटकर किया .

आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि पढ़ाई – लिखाई के साथ साथ बचपन से ही अगर बच्चों को संस्कार दिया जाए तो वह निश्चित रूप से तरक़्क़ी करेगा. विद्यालय के वार्षिकोत्सव में ऐसे ही बच्चों को आगे बढ़ाया जाता है . अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे वह एक आदर्श नागरिक बन सके .

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से काम कर रहे विद्यालय के निदेशक संजय वर्मा के द्वारा जारी प्रयासों की सराहना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की भी हौसला आफ़जाई की . इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. अनुज कुमार, शिक्षाविद डा. उपेन्द्र सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, बृजेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है . बेहतर शिक्षा प्राप्त किए बग़ैर मानव जीवन अधूरा है . सभी वक्ताओं ने विद्यालय के निदेशक के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं . कार्यक्रम के तहत कई गीत – संगीत , झांकी, नाटक के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को दर्शाया गया तथा उसके समाधान पर भी बल दिया गया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments