बिहार शरीफ के दीपनगर स्थित भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला कार्यालय दीपनगर के रविदास टोला में संत रविदास जी का 645वीं जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। सर्वप्रथम संत रविदास जी का चित्र पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर जन्म दिवस की शुरुआत की गई एवं 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं चर्चा की गई। इस अवसर पर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला महासचिव एवं फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि संत रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने अध्यात्मिक वचनों से सारे संसार का आत्मज्ञान एकता भाईचारा पर जोड़ दिए।जगतगुरु रविदास जी का अनुप महिमा को देख कई राजा और रानी इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े।जीवन भर समाज में फैली कुरिति जैसे जात पात के अंत के लिए काम किया
इनका जन्म भारत के यूपी के बनारसी शहर में माता कालका देवी और बाबा संतोख दास जी के घर 15 वीं शताब्दी के इनका जन्म 1433 में हुआ था। पूरी दुनिया में भाईचारा और शांति की स्थापना के साथ ही उनके अनुयायियों को दी गई महान शिक्षा को याद करने के लिए भी संत रविदास जी का जन्म दिवस मनाया जाता है। ये समाज सुधारक के साथ-साथ महान कवि भी थे। संत रविदास जी ने स्वामी रामानंद जी को कबीर साहेब जी को कहने पर गुरु बनाया था और इनका लोकप्रिय दोहा आज भी प्रसिद्ध है मन चंगा तो कठौती में गंगा।इनकी मृत्यु 1540 में हो गई थी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शिरोमणि संत गुरु दास जी के बताए हुए रास्तों पर चलने के लिए संकल्प लिए। इस अवसर पर रामबालक यादव शिव कुमार यादव सनोज पासवान नीतीश कुमार संजय पंडित भवानी बौद्ध अरविंद कुमार गोलू कुमार साहिल कुमार कांति देवी लक्ष्मीनिया देवी शोभा देवी भोली रविदास नीतीश कुमार शंकर कुमार गुड्डू कुमार लौंगी देवी राजू कुमार पंकज कुमार गुड़िया देवी कमला सियादेवी कलेश्वरी देवी उपेंद्र कुमार मुकेश कुमार रौशन कुमार पिंटू कुमार रविदास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।