बिहार शरीफ के मोहल्ला अंबेर में मदारी पासी का जयंती मनाई गई। इस मौके पर मिशन पासी पावर के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं राज्य अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि मदारी पासी भारतीय किसानों के मसीहा जननायक क्रांति वीर जमीदारों द्वारा बुरी तरह शोषित और अंग्रेज सरकार द्वारा उपेक्षित निर्धनता के दलदल में दवे खेतिहर मजदूरों को लामबंद कर उनकी लड़ाई लड़ने वाले एकता आंदोलन के जननायक महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने जाते हैं। मदारी पासी एक चिंगारी का नाम है जिन्होंने जमीदारीकी नींव हिलाने वाले किसानों की लड़ाई लड़ने वाले मजदूर किसानों की लड़ाई लड़ने वाले जननायक थे।उनको कुश्ती और तीरंदाजी में महारथी हासिल था । जब भारत में अंग्रेज की हुकूमत थी तब जमीदारों द्वारा किसानों पर 50 पैसे का टैक्स लगाया था तब मदारी पासी ने किसान मजदूरों एवं गरीबों को गोल बंद कर जमीदार और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़कर खत्म किए थे। हम आज भी उनकी जयंती पर संकल्प लेते हैं कि उनके बताए गए रास्तों पर चलकर गरीब किसान मजलूमों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर रोशन कुमार अनिल पासवान सुरेंद्र कुमार सुजीत कुमार एक्शन रविदास सुभाष कुमार अजीत रविदास शिव शंकर कुमार उपस्थित थे