भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम)के जिला महासचिव रामदेव चौधरी तथा जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि बिहारशरीफ प्रखंड के दीप नगर स्थित भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम)के जिला कार्यालय में ज्योतिबा गोविंदराव फूले जी का 11 अप्रैल एवं 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समय सुबह 7:00 बजे में यह जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी नालंदा जिला वासियों से निवेदन है कि इस जयंती समारोह में पधार कर शो
गोविंदराव फुले एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती बड़े ही साथ मनाई जाएगी।
0
86
RELATED ARTICLES