Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमतमिलनाडु में हो रहे बिहारी भाइयों पर हमले पर रोक लगाया जाए।

तमिलनाडु में हो रहे बिहारी भाइयों पर हमले पर रोक लगाया जाए।

बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के श्रम कल्याण के मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में बैठक की गई।जिसमें बिहारियों पर तमिलनाडु में हो रहे हमले, होलीका शहादत दिवस मनाने, सदस्य बनाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम तमिलनाडु में मारे गए बिहारी भाइयों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए बैठक की शुरुआत की गई।

इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश महासचिव बलराम दास ने संयुक्त रूप से निंदा करते हुए कहा कि तमिलनाडु में बिहारी भाइयों पर हो रहे हमले का दोषी वहां की सरकार है वहां की सरकार का पहला कर्तव्य था कि बिहारी भाइयों को हमले से बचाना दूसरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की बनती है की तमिलनाडु सरकार से वार्ता कर बिहारियों को बचाना बिहार में कल कारखाने न रहने के कारण बिहार से लोग भारत के अन्य राज्यों में जाकर काम करते हैं

हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में ही कल कारखानों का निर्माण किया जाए ताकि बिहार के लोग अन्य राज्यों में जाकर काम करने की जरूरत न पड़े। अंत में उपस्थित लोगों दोनों सरकार से मांग किए की बिहारियों की सुरक्षा प्रदान की जाए और सही सलामत घर पहुंचाने का काम सरकार करें। इस मौके पर प्रदेश के उपाध्यक्ष नंदलाल दास जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद रामप्रसाद दास रविशंकर दास जिला उपाध्यक्ष उमेश पंडित महेंद्र कुमार कपिल देव पासवान जनता रविदास आदि लोग उपस्थित है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments